महाराष्ट्र और हरियाणा के लिए एक साथ चुनाव की तारीख़ों का एलान हुआ था. नतीजे भी एक ही दिन आए.
एक ओर जहां हरियाणा में सरकार का गठन हुए हफ़्ते गुज़र गए हैं वहीं महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है.
यूं तो नतीजे आने के बाद से ही महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है लेकिन मंगलवार का दिन महाराष्ट्र की राजनीति में एक ऐतिहासिक तिथि के तौर पर दर्ज हो गया. राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया.
महाराष्ट्र में तीसरी बार लगा है राष्ट्रपति शासन
देश के अलग-अलग राज्यों में अब तक 125 बार राष्ट्रपति शासन लगाए जा चुके हैं. वहीं महाराष्ट्र में इससे पहले केवल दो बार राष्ट्रपति शासन लगे.
पहली बार महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन 17 फ़रवरी 1980 को लगाया गया था. तब, एक साथ सात राज्यों में राष्ट्रपति शासन की घोषणा की गई थी.