पुरानी रंजिश में पूर्व प्रधान ने विपक्षी पर की फायरिंग, पांच घायल

सैतापुर सराय गांव में रविवार की शाम रंजिश में पूर्व प्रधान और उसके बेटे ने विपक्षियों पर तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में एक राहगीर समेत पांच लोग घायल हो गए।


 

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। फायरिंग से नाराज ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान और उसके बेटे को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के सैतापुर सराय गांव निवासी पूर्व प्रधान श्यामलाल सरोज का गांव के ही मूलचंद्र सरोज से रंजिश चल रही है। रविवार की शाम श्यामलाल सरोज की मूलचंद्र सरोज से कहासुनी शुरू हो गई।
देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और नौबत मारपीट पर आ गई। इस दौरान पूर्व प्रधान श्यामलाल और उसका बेटा सौरभ भाग कर अपने घर पहुंचा और तमंचा निकाल लिया।
जब तक मूलचंद्र के घर वाले कुछ समझ पाते पिता-पुत्र ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में राम नरेश (58), राम सुंदर सरोज (50), गुड्डू सरोज (50), अमित (28) और रास्ते से गुजर रहा मोहम्मद अनीस (16) पुत्र शाहिद अली घायल हो गया।
फायरिंग के बाद पिता पुत्र तमंचा लेकर वापस अपने घर में घुस गए। देखते ही आक्रोशित ग्रामीण पूर्व प्रधान के घर में घुस गए और श्यामलाल और उसके बेटे सौरभ को पकड़ लिया।
ग्रामीणों की सूचना मिलते ही सीओ लंभुआ विजय मल्ल यादव, कोतवाल श्याम सुंदर पुलिस टीम के साथ गांव पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया।
जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने घायलों की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। सीओ लंभुआ ने बताया कि फायरिंग के आरोपी पूर्व प्रधान श्यामलाल सरोज और उसके बेटे सौरभ को गिरफ्तार कर लिया गया है।