बॉयलर की टयूब लीक होने से ठप हुई चीनी मिल

किसान सहकारी चीनी मिल में बॉयलर की टयूब लीक होने से सुबह करीब पांच बजे से गन्ने की पेराई ठप हो गई। दिन भर मिल कर्मी बॉयलर की ट्यूब ठीक करने में जुटे रहे, लेकिन शाम तक गन्ने की पेराई का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। गन्ने की पेराई बंद होने से किसान परेशान हैं।


जर्जर संयंत्रों के सहारे चल रही जिले की इकलौती किसान सहकारी चीनी मिल के बॉयलर की ट्यूब शनिवार को लीक हो गई। इससे सुबह करीब पांच बजे से गन्ने की पेराई ठप हो गई। चीनी मिल कर्मियों ने इसकी जानकारी जीएम रामजी सिंह को दी।
उन्होंने मिल के तकनीकी स्टाफ को मरम्मत कार्य में लगा दिया। शाम तक मिल में गन्ने की पेराई शुरू नहीं हो पाई है। गन्ने की पेराई ठप हो जाने से किसान परेशान हैं। मिल यार्ड में गन्ना लदी करीब ढाई सौ ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी कतारें लग गई हैं।
किसान सहकारी चीनी मिल के जीएम रामजी सिंह ने बताया कि बॉयलर की टयूब लीक होने के कारण सुबह करीब पांच बजे से मिल बंद हो गई है। बॉयलर ठंडा होने के बाद लीक हुई ट्यूब को ठीक कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसे बनने में लगभग 20 घंटे का समय लगेगा।