सुल्तानपुर जिले में ही रहेंगे हलियापुर क्षेत्र के 29 गांव

जिले की सदर तहसील के हलियापुर क्षेत्र के 29 गांवों को अमेठी जिले में शामिल करने के औचित्य को राजस्व परिषद ने नकार दिया है। कई बार जांच के बाद राजस्व परिषद ने कैबिनेट को प्रस्ताव भेज दिया है। कैबिनेट की मुहर लगते ही ये गांव अब बल्दीराय तहसील में शामिल हो जाएंगे।


जिले की सदर तहसील के हलियापुर क्षेत्र के 29 गांवों को अमेठी जनपद में शामिल करने की कवायद कई वर्षों से चल रही थी। जिले का बंटवारा होने के बाद स्थानीय लोगों की मांग पर माननीयों ने भी इन गांवों को अमेठी में शामिल करने संबंधी पत्र शासन को भेजा था।
तब से शासन स्तर से कई बार जांच कराई गई। शासन के पत्र पर जिला प्रशासन ने रिपोर्ट भेजी थी। विभिन्न रिपोर्टों का अध्ययन करने के बाद राजस्व परिषद ने हलियापुर क्षेत्र के 29 गांवों को सुविधा की दृष्टि से सुल्तानपुर जनपद में ही बनाए रखने का निर्णय लिया है।
राजस्व परिषद ने इन गांवों को अमेठी जनपद में शामिल करने का औचित्य नहीं पाया है। प्रशासन के मुुताबिक राजस्व परिषद ने इसका प्रस्ताव कैबिनेट में भेज दिया है।
प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगते ही ये गांव सुल्तानपुर जनपद में ही बने रहेंगे। कैबिनेट की हरी झंडी मिलने के बाद इन गांवों को बल्दीराय तहसील में शामिल करने की तैयारी है। एलआरसी रवींद्र उपाध्याय के मुताबिक बल्दीराय तहसील के करीब गांव होने की वजह से इन गांवों को बल्दीराय में ही शामिल करने की योजना है।