प्रॉपर्टी डीलर पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

दोस्तों के साथ जीप से घर लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर पर दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने कई गोलियां दागीं। फायरिंग में घायल प्रॉपर्टी डीलर को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।


 

कुड़वार थाना क्षेत्र के रूपापुर गांव निवासी नागेंद्र सिंह (36) पुत्र भगवान सिंह प्रॉपर्टी डीलर हैं। रविवार की रात करीब आठ बजे नागेंद्र सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ भदहरा गांव से जीप से घर लौट रहे थे।
जीप नागेंद्र सिंह खुद चला रहे थे। उनकी जीप रूपापुर गांव के समीप नहर के पास पहुंची थी तभी दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने जीप को ओवरटेक करते हुए फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग में जीप क्षतिग्रस्त हो गई। ड्राइविंग सीट पर बैठे नागेंद्र सिंह को गोली लग गई। फायरिंग के बाद हमलावर फरार हो गए। जीप पर बैठे नागेंद्र के साथियों ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने नागेंद्र को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।