नीम के पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत

 मल्हूपुर स्कूल के पास रविवार की देर शाम एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे नीम के पेड़ से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


 

संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मल्हूपुर स्कूल के पास रविवार की देर शाम लोहिया नगर की तरफ से कालिकन आ रहे एक अज्ञात युवक (32) की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नीम के पेड़ से टकरा गई।
हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी संग्रामपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस युवक के शव की पहचान में जुटी है।