अधेड़ की ईट् से कूचकर हत्या

 बाजार गए अधेड़ की गांव के बाहर एक खाली पड़े मकान में ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई। रविवार की सुबह खोजबीन में जुटे परिवारीजनों को मकान में शव मिला।


सूचना के बाद एएसपी ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के धरौली गांव निवासी सिद्धनाथ जमादार (45) पुत्र स्व. जुम्मन जमादार शनिवार की शाम लगभग सात बजे घर से मुसाफिरखाना बाजार जाने के लिए निकला था।
देर रात तक सिद्धनाथ जमादार वापस घर नहीं लौटा तो परिवारीजन यह समझ गए कि वह किसी परिचित के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया होगा। रविवार की सुबह सिद्धनाथ के दामाद संजीत व शिवकुमार खेत जा रहे थे।
दोनों गांव के बाहर अमरनाथ के खाली पड़े मकान के पास पहुंचे थे, तभी उनकी नजर मकान के बरामदे में पड़ी। बरामदे में सिद्धनाथ को लहूलुहान पड़ा देख वे सन्न रह गए। देखते ही देखते गांव वाले भी मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीणों ने देखा तो पता चला कि सिद्धनाथ की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों को बरामदे के पास ही खून से सना एक ईंट मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एएसपी दयानाथ सरोज फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। एएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से नमूना एकत्र किया। एएसपी ने पीड़ित परिवार से भी पूछताछ की। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एएसपी ने बताया कि मृतक के बेटे अनिल कुमार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।