आईएफएफडीसी बीज उत्पादक समूह की ओर से वर्षों से ऊसर बंजर जमीन को उपजाऊ बनाया गया है। गुणवत्तापूर्ण और शोधित बीज का उपयोग कर किसान अपनी उपज को बढ़ा सकते हैं।
ये बातें रविवार को हरखूमऊ गोदाम पर आयोजित किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए आईएफएफडीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चंद त्रिपाठी ने कहीं।
उन्होंने कहा कि किसान अच्छी प्रजाति के बीज का ही प्रयोग करें। किसानों के उपज को खरीदने के लिए गोदाम पर व्यवस्था की गई है। किसानों को अपनी उपज को सरकार से निर्धारित मूल्यों पर खरीदा जा रहा है।
आईएफएफडीसी के महाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि किसानों को खाद-बीज के लिए भटकना पड़ता था। संस्था की ओर से डीएपी समेत अच्छी उपज वाले बीज उपलब्ध करा रही है।
गोष्ठी में किसानों को तकनीकी खेती के फायदे भी बताए गए। इस मौके पर उप महाप्रबंधक एससी दीक्षित, सचिव अशोक सिंह, राज कुमार यादव समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।