डीएम ने परखी निर्माणाधीन अस्पताल की हकीकत

तिलोई तहसील में निर्माणाधीन 200 बेड के अस्पताल का डीएम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रयुक्त सामग्री की जांच के साथ ही निर्माण कार्य की हकीकत जांची।


डीएम ने कार्यदाई संस्था को समय सीमा में मानक के अनुरूप स्वीकृत मानचित्र एवं आगणन के आधार पर निर्माण कार्य पूरा करने का आदेश दिया। डीएम ने एक माह में शेष निर्माण कार्य पूरा कर भवन हैंडओवर करने का निर्देश देते हुए लापरवाही पर रिकवरी की चेतावनी दी है।
जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की कोशिश में जुटा जिला प्रशासन असैदापुर स्थित जिला अस्पताल के साथ ही तिलोई के इन्हौना मार्ग पर स्थित 200 शैय्या वाले जिला बाल एवं महिला चिकित्सालय का संचालन शुरू करने की कोशिश में जुटा है।
इसके लिए मंगलवार को डीएम वंदिता अरुण कुमार मिश्र ने सीएमओ डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव के साथ तिलोई के रस्तामऊ में निर्माणाधीन 200 शैय्या के बाल एवं महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।
डीएम ने निर्मित अस्पताल का निरीक्षण करते हुए निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता जांची। डीएम ने परिसर में संपर्क मार्ग, नाली व पौधरोपित करने के साथ ही स्वीकृति मानचित्र एवं आगणन के आधार पर मानक के अनुसार अवशेष कार्य एक माह में पूरा करने को कहा।
डीएम ने कार्यदायी संस्था को मानक के अनुरूप समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा कर भवन स्वास्थ्य विभाग ो हैंडओवर करने का आदेश दिया। डीएम ने समय सीमा में भवन हैंडओवर नहीं होने तथा परिसर में जल निकासी व अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।