अयोध्या पर फैसले की घड़ी: कानपुर में पहली बार होगी एयर सर्विलांस से निगरानी, धारा 144 लागू

अयोध्या मसले पर फैसले से पहले शहर की पुलिस मुस्तैद हो गई है। कानपुर में पहली बार एयर सर्विलांस से निगरानी की जाएगी। बुधवार को परेड स्थित क्रिस्टल पार्किंग की बिल्डिंग से दो किमी की ऊंचाई पर 'एयरो स्टैग' लांच किया गया।


 

इससे 13 किलोमीटर की परिधि में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। एयरो स्टैग में दो एचडी कैमरे लगे हैं, जो सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़े हैं।